आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 18 में लंबे समय से जर्जर सड़कों की समस्या से जूझ रहे स्थानीय निवासियों को अब राहत मिलने की उम्मीद है. वार्ड 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह के नेतृत्व में हाल ही में किए गए भूख हड़ताल आंदोलन के बाद जिंदल कंपनी आखिरकार हरकत में आ गई है.

पिछले कई महीनों से कंपनी के कार्यों के कारण वार्ड की सड़कों की स्थिति अत्यंत खराब हो चुकी थी. लोगों की परेशानी को देखते हुए रंजन सिंह ने जिंदल कंपनी के प्रतिनिधि पीयूष सिन्हा को वार्ड का स्थलीय निरीक्षण कराया. सड़कों की दयनीय हालत देखकर श्री सिन्हा ने 10 दिनों के भीतर मरम्मत कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया था.

कंपनी ने अपने वादे को निभाते हुए आज से रोड नंबर 13 पर सड़क मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों में इसे लेकर काफी संतोष है.
बता दे रंजन सिंह ने कहा की यह जनता की जीत है. जब जनहित के मुद्दों पर एकजुट होकर आवाज उठाई जाती है, तो प्रशासन और कंपनियों को जवाबदेह बनना ही पड़ता है. हमारा लक्ष्य वार्ड 18 की सभी सड़कों को दुरुस्त कराना है ताकि लोगों को बुनियादी सुविधाएं मिल सकें.

वहीं, नगर निगम प्रशासन ने भी कहा है कि आने वाले दिनों में अन्य सड़कों की मरम्मत और जल निकासी की व्यवस्था पर भी कार्य किया जाएगा. वहीं, स्थानीय नागरिकों ने वार्ड 18 के पूर्व पार्षद रंजन सिंह की पहल और निरंतर संघर्ष की सराहना की है, जिसकी बदौलत वर्षों से लंबित यह मांग अब पूरी होती दिख रही है.
video…















