आदित्यपुर / Balram Panda : लोक जनशक्ति पार्टी के जिला अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को आदित्यपुर स्थित जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार पांडे के अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश तिवारी व प्रदेश सचिव और विशिष्ट अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश सचिव मनोज पासवान समेत कई शामिल हुए.
वहीं, कार्यक्रम का शुभारंभ वंदे मातरम गीत से किया गया. बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी के संगठन को मजबूत करने पर विचार विमर्श किया गया. और पार्टी को कैसे आगे बढ़ाया जाए इस पर गंभीरता पूर्वक चर्चा की गई. वहीं, कार्यक्रम में जदयू पार्टी को छोड़कर कई कार्यकर्ताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण किया. बता दे महानगर अध्यक्ष पंकज कुमार ने जदयू का दामन छोड़ लोक जनशक्ति पार्टी का दामन थामा जहां उन्हें आदित्यपुर महानगर अध्यक्ष का पदभार दिया गया.
बता दे प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार पार्टी में सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से पार्वती किस्कू, दीपक कुमार सिंह, मनोज कुमार, प्रिय रंजन सिंह, अमित झा उर्फ़ सनी बाबा सिंह ने पार्टी का दामन थामा.
मौके पर पूर्वी सिंहभूम के जिला अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, पूर्वी सिंहभूम के महिला जिला अध्यक्ष प्रीतम कौर, पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुखदेव बिरौली, सरायकेला खरसावां महिला अध्यक्ष रीता देवी, भवानी देवी, अनिल मुखी, अविनाश कुमार, राणा रावत समेत कई लोजपा के नेता मौजूद रहे.