होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : नगर निगम चुनाव, वार्ड 32 से बीटेक अस्मिता कुमारी की दावेदारी मजबूत, विकास की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. संभावित उम्मीदवारों ने जनसंपर्क और रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 32 से बीटेक डिग्रीधारक अस्मिता कुमारी के चुनाव मैदान में उतरने की चर्चाएं तेज हैं.

सूत्रों के अनुसार, आगामी परिसीमन और आरक्षण की स्थिति को देखते हुए वार्ड संख्या 32 के महिला पद के लिए आरक्षित रहने की प्रबल संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अस्मिता कुमारी ने जमीनी स्तर पर सक्रियता बढ़ाते हुए अपनी चुनावी तैयारी शुरू कर दी है.

शिक्षित और सामाजिक रूप से सक्रिय परिवार से आने वाली अस्मिता कुमारी को परिवार का मजबूत समर्थन प्राप्त है. उनके पति पंकज कुमार सिंह टाटा स्टील में अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनके पिता डॉ. प्रो. दिगंबर नाथ झा बिहार के मुजफ्फरपुर में गणित के प्रतिष्ठित प्रोफेसर रह चुके हैं. शिक्षा और अनुशासन की पृष्ठभूमि से जुड़ी अस्मिता कुमारी को क्षेत्र के पढ़े-लिखे और युवा मतदाताओं से भी समर्थन मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

विकास की मजबूत पृष्ठभूमि, परिवार का अहम योगदान

अस्मिता कुमारी के परिवार का नगर निगम क्षेत्र के विकास में पुराना और प्रभावी योगदान रहा है. उनके पति के बड़े भाई पुरेंद्र नारायण सिंह आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व वार्ड पार्षद (पुराना वार्ड 29) रह चुके हैं. अपने 2013 से 2018 के कार्यकाल के दौरान उन्होंने वार्ड और निगम क्षेत्र में कई उल्लेखनीय विकास कार्यों को धरातल पर उतारा.

उनके कार्यकाल में रोड संख्या 16 और 17 में पार्क निर्माण, रोड नंबर 15 स्थित कुलुपटांगा मध्य विद्यालय मैदान का समतलीकरण, आवासीय गलियों में पहली बार पेवर्स ब्लॉक बिछाने, बस स्टैंड निर्माण जैसे कार्य शामिल हैं. इसके साथ ही वार्ड क्षेत्र के रोड नंबर 15/16, 14/15, 17/18, 19 तथा 20/21/22 में HYDT पाइपलाइन के माध्यम से घर-घर नल-जल योजना लागू कराने में भी उनकी अहम भूमिका रही.

अब इसी विकास परंपरा और जनसेवा की सोच को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ अस्मिता कुमारी वार्ड 32 की जनता के बीच उतरने को तैयार हैं. शिक्षित नेतृत्व, पारिवारिक अनुभव और विकास की स्पष्ट दृष्टि के साथ उनकी दावेदारी को वार्ड में गंभीरता से देखा जा रहा है.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment