होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : दलित सेना के संस्थापक सदस्य व आंदोलन के जनक स्व० राम विनय पासवान की मनी 21वीं पुण्यतिथि, कई दलों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: कोल्हान में दलित आंदोलन के जनक के रूप में विख्यात दलित सेना के संस्थापक सदस्य व पूर्व राष्ट्रीय महासचिव स्वर्गीय रामविनय पासवान की 21वी पुण्यतिथि का आयोजन आदित्यपुर थाना रोड स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश महासचिव पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित रहे, जहां उन्होंने कहा कि 80 के दशक में कोल्हान में दलित सेना के संस्थापक स्वर्गीय राम विनय पासवान ने दलित शोषित और पिछड़ों की आवाज बन कर उन्हें हक और अधिकार दिलाने का जो प्रयास किया जिसे भुलाया नहीं जा सकता.

वहीं, स्व० रामविनय पासवान के पौत्र सह लोजपा के प्रदेश महासचिव मनोज पासवान ने कहा कि दादा जी ने जिला में ही नहीं बल्कि पूरे कोल्हान को अहिंसा का मार्ग दिखाया. श्री पासवान ने कहा अपने दादा जी के बलिदान को हम कभी नहीं भुला सकते. उन्होंने अपने दादा के अधूरे कार्य को पूरा करने की बात कही. कार्यक्रम के मौके पर दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जी प्रसाद, प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ दीपक भंडारी, जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अभिषेक आनंद, भाजपा नेत्री सुनीता पासवान, नेत्री गीता गोप, चिराग पासवान फैन्स क्लब के संरक्षक दया शंकर मिश्रा, अनिल मुखी, संतोष पासवान, कुंदन थापा, गोपी महाँती, चिराग पासवान फैन्स क्लब के सदस्य अविनाश कुमार, राणा रावत, सदन साव, सुरेंद्र प्रसाद, अजय श्रीवास्तव, पप्पू कुमार, शत्रुधन कालिंदी, नीरज साव, पिलचु कुम्हार, अशोक साव, राजीव शर्मा , आदि कार्यकर्त्ता गण मौजूद रहे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment