आदित्यपुर / Balram Panda : झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोकप्रिय मेयर उम्मीदवार भुगलू सोरेन का नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-29 स्थित महावीर नगर में जोरदार स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उनके समर्थन में खड़े नजर आए और उत्साहपूर्वक उनकी अगवानी की.
जनसमूह को संबोधित करते हुए भुगलू सोरेन ने कहा कि वे हर परिस्थिति में जनता के हित में खड़े रहने वाले नेता हैं और आदित्यपुर को साफ़, सुव्यवस्थित और रहने लायक शहर बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जनसमस्याओं पर चुप बैठना उनकी राजनीति नहीं है.
उन्होंने कहा कि पेयजल, सड़क, नाली, सफाई, स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य सेवाओं जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर नगर निगम स्तर पर तुरंत, ठोस और ज़मीनी कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम को जनता के लिए सरल, पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के रूप में विकसित किया जाएगा.
इस दौरान स्थानीय लोगों ने क्षेत्र की समस्याएं खुलकर रखीं. मेयर उम्मीदवार ने सभी बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर समस्या के समाधान तक डटे रहेंगे.
कार्यक्रम के अंत में वार्डवासियों ने एक स्वर में कहा कि उन्हें ऐसे नेता की जरूरत है जो सिर्फ़ चुनाव के समय नहीं, बल्कि हर हाल में जनता के साथ खड़ा रहे. लोगों ने आगामी नगर निगम चुनाव में पूरा समर्थन देने की घोषणा की. कार्यक्रम जनविश्वास, उत्साह और सकारात्मक माहौल के बीच संपन्न हुआ.
कार्यक्रम में झामुमो आदित्यपुर नगर अध्यक्ष बीरेंद्र प्रधान, वरिष्ठ झामुमो युवा नेता शेख़ हुसैन, वरिष्ठ नेता बाबू तिवारी, मनोहर कर्मकार, गुरमीत सिंह, नयन कैबर्त सहित वार्ड के कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.

















