आदित्यपुर : कुलुपटाँगा छठ घाट की व्यवस्था दुरुस्त करने में जूटे पुरेंद्र, गांजिया बाराज से पानी छोड़े जाने पर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति ने उपायुक्त को दिया बधाई….

Follow Us

आदित्यपुर / Balram Panda : लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के पूर्व आज नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी एवं आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति के कार्यकर्ता कुल्लूपटांगा छठ घाट को दुरुस्त करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. आदित्यपुर नगर निगम द्वारा भी कुल्लूपटागा छठ घाट एवं छठ घाट से लेकर रोड नंबर- 14 पहुंच पथ की साफ सफाई जारी है.

 

नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा छठ घाट पर लाइट, पानी, सुबह के अर्ध के लिए दूध, दातुन, छठव्रतधारीयो के लिए सुबह चाय और नमकीन की व्यवस्था की जा रही है. पथ प्रकाश एवं छठ घाट पर चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि कुलुपटांगा छठ घाट पर प्रातः अर्ध के दिन जरूरतमंदों के बीच गर्म कपडो़ का वितरण किया जाएगा.

 

कुलुपटांगा छठ घाट की व्यवस्था में राजू सिंह, निरंजन मिश्रा, विनोद सिंह, ओम प्रकाश सिंह, मिथिलेश झा, सतीश मिश्रा, देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, आशुतोष गुप्ता, ऋषि गुप्ता इत्यादि लगे हुए हैं.

Related News
Advertisement