आरआईटी : स्थित रोड नंबर 16 मैदान में रविवार को थर्ड शहीद रतन ओपन मे मोरियल वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन स्थानीय युवाओं ने किया. जिसका उद्घाटन नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण और फीता काटकर किया. मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि शहीदों को खेल के माध्यम से श्रद्धांजलि देना सबसे अच्छी बात है. यहां के युवा लगातार तीसरी बार आयोजन कर रहे हैं जो सराहनीय है. खेल से युवा वर्ग जुड़ें यह मेरी कामना है. खेल इन्हें नशा और कई प्रकार के व्यसनों से बचाती है.
मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि वे 16 नंबर के मैदान को वे और भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे ताकि यहां और भी बेहतर आयोजन हो सके. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम शामिल हुए हैं. जिसमें रांची, पश्चिम बंगाल् के बांकुड़ा, दीघा, जमशेदपुर सोनारी, भालूबासा, टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर आदि टीमें हिस्सा ले रही है.
इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक मंडली में संजीव द्विवेदी, अधिवक्ता संजय कुमार, पप्पू झा, रंजम मिश्रा, मुकेश सिंह, चुन्नू पांडेय का सराहनीय योगदान रहा.