होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर : सिंहभूम रचेगा इतिहास, बनूंगी जनता की आवाज : जोबा माझी…..

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर-गम्हरिया / Balram Panda : सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी जोबा माझी ने रविवार को सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के आदित्यपुर और गम्हरिया क्षेत्र का सघन दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान महागठबंधन दल के नेताओं ने जोबा माझी का जोरदार स्वागत किया और अपने क्षेत्र से भारी बढ़त दिलाने का संकल्प लिया. जोबा माझी के जनसंपर्क अभियान के दौरान गठबंधन दल के नेताओं में एकजुटता नजर आयी. विभिन्न बस्ती और मुहल्लों में स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी जोबा माझी ने पूर्व के जनप्रतिनिधि ने गम्हरिया, आदित्यपुर क्षेत्र की उपेक्षा की थी. यहां के लोगों को सांसद का अपेक्षित साथ नहीं मिला, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. जिस तरह का समर्थन लोगों ने दिया है इससे अब यह तय हो चुका है कि सिंहभूम की जनता इतिहास रचने जा रही है.

 

उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी एक-एक समस्याओं का समाधान होगा. दिल्ली में आम जनता की आवाज बनकर सिंहभूम को विकास के पथ पर ले जाएंगे. वहीं, जनसंपर्क के दौरान आदित्यपुर में प्रत्याशी जोबा माझी कांग्रेस और राजद कार्यालय पहुंच कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने सहयोगी दलों से कहा लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मतदान के दिन बूथों में डटे रहे. इससे पूर्व शनिवार को जोबा माझी ने गम्हरिया प्रखंड के सालडीह गांव में रात्रि विश्राम किया. रविवार को जनसंपर्क के अभियान राहेड़गोडा से शुरू होकर सीतारामपुर, कृष्णापुर, आसंगी, इच्छापुर, बंतानगर, ट्रांसपोर्ट कॉलोनी चार नंबर रोड होते हुए गुमटी बस्ती, शिव मंदिर आदित्यपुर, कुलुपटांगा, सालडीह बस्ती, भाटिया बस्ती, बेलडीह बस्ती, बोलाईडीह बस्ती, बड़ा गम्हरिया आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया.

 

अभियान के दौरान कालीपद सोरेन, देबू चटर्जी, पितवास प्रधान, रंजीत प्रधान, छायाकांत गोराई, सुजीत प्रधान, काशीनाथ प्रधान, ममता बेज, लालबाबू सरदार, पुरेंद्र नारायण सिंह, अंबुज कुमार, आकाश दास समेत काफी संख्या में गठबंधन दल के लोग शामिल रहे.

 

---Advertisement---