आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 15 स्थित श्रीनिधि अपार्टमेंट के निवासी मशहूर गायक चंदन सिंह को अपार्टमेंट की खामियों को उजागर करना भारी पड़ता दिख रहा है. लिफ्ट, डीजल जेनरेटर (डीजी) सहित कई मूलभूत सुविधाओं की कमी को लेकर विरोध जताने वाले चंदन सिंह को अब जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं.
चंदन सिंह ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अपार्टमेंट की खामियों को लेकर आवाज उठाई और खबर छपवाने की कोशिश की, अगले ही दिन उन्हें कुछ अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा धमकी भरे कॉल आने लगे. कॉल में न केवल गाली-गलौज की गई, बल्कि स्पष्ट रूप से कहा गया, “बहुत राजनीति कर रहे हो… अपार्टमेंट के बारे में न्यूज़ बनवा रहे हो… जान से मरवा देंगे… कल घर पर आकर गोली मार देंगे.”
थाने में लिखित शिकायत
चंदन सिंह का आरोप है कि यह धमकी दीप्ति कंस्ट्रक्शन द्वारा बनाए गए अपार्टमेंट के बिल्डर विनय कुमार चौबे की ओर से दिलवाई जा रही है. उनका कहना है कि बिल्डर उन्हें डराकर उनकी आवाज दबाना चाहता है, ताकि अपार्टमेंट की खामियों को लेकर कोई सवाल न उठे.
बिल्डर पर गंभीर आरोप, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता
श्री सिंह ने कहा कि वे सिर्फ अपने और अन्य फ्लैटधारकों के अधिकारों की मांग कर रहे हैं. अपार्टमेंट में लिफ्ट नही है, डीजी सेट नहीं है और अन्य कई सुविधाएं अधूरी हैं. इसके बावजूद आवाज उठाने पर धमकी देना निंदनीय है. इस घटना के बाद श्री सिंह ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और यदि बिल्डर या अन्य व्यक्ति दोषी पाए जाएं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि आम नागरिकों का भरोसा कानून-व्यवस्था पर बना रहे.
अपार्टमेंट निवासियों में रोष
इस घटना के बाद श्रीनिधि अपार्टमेंट के अन्य निवासी भी डरे-सहमे हैं. उनका कहना है कि यदि किसी को अपने अधिकार मांगने पर जान से मारने की धमकी मिलेगी, तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित महसूस करेगा?
वहीं, इस मामले में पूछे जाने पर आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की ने कहा: “आवेदक की ओर से प्राप्त शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है. कॉल डिटेल्स और अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच की जा रही है. यदि किसी की संलिप्तता पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”