आदित्यपुर / Balram Panda : 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सोमवार को आदित्यपुर–गम्हरिया विकास समिति की ओर से शेर-ए-पंजाब चौक पर भव्य झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने राष्ट्रध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी.
इससे पूर्व श्री सिंह ने आदित्यपुर-2 स्थित रोड नंबर–10 के कल्याण कुंज सभागार परिसर में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश के अमर शहीदों को नमन किया. झंडोत्तोलन के पश्चात उपस्थित नागरिकों ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान का गायन किया, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत हो उठा.

इस अवसर पर समिति के संरक्षक बिरेंद्र कुमार सिंह यादव ने उपस्थित नागरिकों को भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई. उन्होंने न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे संवैधानिक मूल्यों को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने का आह्वान किया.
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवियों को सम्मानित कर उनके योगदान को नमन किया गया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक परंपराओं को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया.

इस गरिमामय आयोजन में एसएन यादव, देव प्रकाश देवता, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, आशुतोष गुप्ता, मिथिलेश झा, डॉ. एसके रत्नाकर, नीरज कुमार, कांत लाल यादव, संजय कुमार, आशुतोष कुमार, विकास यादव, संजय कुमार खान, सिमरन मेहरा, संतोष कुमार सिंह यादव, एसके सिंह, दीनानाथ सिंह, योगेंद्र प्रसाद, शिक्षाविद संजय कुमार, कपिल देव ठाकुर, नगीना यादव, टी.एन. दुबे, मलिक महतो, बच्चन कुमार, सच्चिदानंद पंडित, शिक्षाविद एस.डी. प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, कुमार बिपिन बिहारी प्रसाद, उदित यादव, राजेश यादव, अजय यादव, अधिवक्ता संजय कुमार, विनोद जायसवाल, ऋषि गुप्ता, सत्येंद्र प्रभात, मनोज चौरसिया सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे.























