आदित्यपुर / Balram Panda : आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के इमली चौक स्थित नायके बाबा डीकू राम मांझी एवं सालड़ीह बस्ती माझी बाबा मिर्जा सोरेन के नेतृत्व में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से युवा नेता रविंद्र वास्के को आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय को जनाधिकार बचाव संघर्ष मोर्चा का समर्थन प्राप्त रहेगा.

बैठक में बड़ी संख्या में उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में रविंद्र वास्के के समर्थन की घोषणा करते हुए उन्हें विजयी बनाने के लिए संगठित होकर कार्य करने का संकल्प लिया। युवाओं ने कहा कि रविंद्र वास्के लंबे समय से मूलवासी-आदिवासी समाज, मजदूर, गरीब और वंचित वर्ग के अधिकारों के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करते रहे हैं.
इस अवसर पर मेयर प्रत्याशी रविंद्र वास्के ने कहा कि युवाओं और समाज ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उनके लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों है. उन्होंने कहा कि वे मेयर पद का चुनाव जनता के अधिकारों की रक्षा और नगर के सर्वांगीण विकास के लिए लड़ेंगे. यदि जनता उन्हें अवसर देती है तो वे हर वार्ड में व्याप्त समस्याओं, जलापूर्ति, सफाई, सड़क, रोजगार और मूलभूत सुविधाओं के समाधान के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करेंगे.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे केवल चुनावी नेता नहीं, बल्कि हर सुख-दुख में जनता के साथ खड़े रहने वाले जनप्रतिनिधि बनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वे पहले से ही जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी अन्याय, भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जनता की आवाज बनकर लड़ते रहेंगे.
बैठक में उपस्थित युवाओं ने कहा कि अब नगर निगम को ऐसे नेतृत्व की आवश्यकता है, जो मूलवासी-आदिवासी समाज के हक-अधिकार, सम्मान और विकास को प्राथमिकता दे सके, और रविंद्र वास्के इस भूमिका के लिए पूरी तरह सक्षम हैं.
बैठक में प्रमुख रूप से अंकित तिवारी, कार्तिक कुमार, राजू माडी, सिद्धार्थ, आकाश हसदा, मिर्जा सोरेन, सतीश, विक्की समद, सुनील समद, गणेश मुर्मू, विनोद गगराई, तपन सोरेन, देवेंद्र लोहार, भीम गोराई, बाबू राय, अर्जुन कुमार, बबलू महतो, वेदनाथ यादव, महेश प्रधान, रोहित, राकेश, राजू, विनोद गोराई सहित बड़ी संख्या में युवा एवं समाज के लोग उपस्थित थे.
























