सोशल संवाद/जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित एनटीटीएफ जो कि पहले आरडी टाटा हाई स्कूल था, इसी विद्यालय के प्रांगण में रविवार को स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के मिलन समारोह हुआ। इस मिलना समारोह में साल 1994, 1995 और 1996 बैच के कुल 70 पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने हिस्सा।
इस मिलन समारोह में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों के साथ ही उनको पढ़ाने वाले शिक्षक भी शामिल हुए। सबसे पहले सभी पूववर्ती विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों का पांव छूकर आर्शीवाद लिया। इसके साथ ही इस मौके पर सभी शिक्षक के स्मृति चिन्ह देकी सम्मानित किया। इस अवसर पर मौजूद शिक्षक कल्याण सर, विश्वास सर ने कहा कि यदि 30 साल बाद भी विद्यार्थी उन्हें याद करे, ये उनके लिए सबसे बढ़ी पुंजी है।
इस मिलन शिक्षकों में मुख्य रूप से सम्राट नंदी, सुरजीत सेनगुप्ता, अरुप, पुष्पम, सोमनाथ, मिथुन, विश्वजीत का भी योगदान रहा। साथ ही एम.एन प्रसाद, बी.के. दास, वी.डी. घोष, एक.के. विश्वास आदि उपस्थित थे।
















