जनसंवाद डेस्क, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के पारलवादी गांव में रविवार को पारंपरिक विधि विधान से वार्षिक आषाढ़ी पूजा की आयोजित गई। इसका शुभारंभ ग्राम देवरी कृष्णा हेम्ब्रम ने ग्राम देवता को भीड़ मुर्गा की बलि चढ़ा कर पूजा अर्चना किया।
पूजा के दौरान श्रद्धालुओं ने क्षेत्र की सुख-समृद्धि के साथ-साथ अच्छी बारिश व अच्छी फसल की कामना की। साथ ही ग्रामीणों ने मनोकामना पूर्ण होने पर मुर्गे व बकरे की बलि दी। ऐसी मान्यता है कि आषाढ़ी पूजा के बाद ही किसान खेतों में कड़ान व रोपाई का कार्य करते हैं। गांव में पारंपरिक पूजा-अर्चना ग्रामीणों के सहयोग से करते आ रहे हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से रंजीत महतो, अंगद महतो, रविप्रकाश महतो, प्रदीप महतो,मिहिर चंद्र महतो, गुंजेश्वर महतो, किशोर कौशल, हेमराज महतो, शंकर महतो, अमन महतो, मुकेंदर महतो, सीताराम महतो, मुनिलाल महतो, पुरान महतो, जयसेन महतो, दिवाकर महतो, सदानंद महतो आदि मौजूद थे।