होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

नारदीगंज राजकीय बुनियादी विद्यालय में बैगलेस शनिवार की रही धूम, छात्र-छात्राओं ने की मस्ती

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/नवादा, नारदीगंज (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय के प्रांगण में बैग लेस शनिवार की धूम रही। विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने बहुत ही मस्ती के साथ खेल, नाटक, गीत-संगीत एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से बहुत कुछ प्रदर्शन किया और सीखा।

जैसा कि दिसंबर माह में बैग लेस शनिवार का विषय” मैं हूं समाजसेवी” है। इसके अंतर्गत वर्ग सप्तम ब की छात्राओं ने क्रमवार तीन नाटक प्रस्तुत किए। जिसमें सड़क दुर्घटना, नशा मुक्ति एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक समस्याएं शामिल रहें। नाटकों के माध्यम से छात्राओं ने सड़क सुरक्षा के नियम एवं नशा और बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों पर प्रकाश डाला।

इसके साथ ही एक समाजसेवी होने के नाते, एक मित्र और विधार्थी होने के नाते बच्चे समाज के लिए क्या कर सकते हैं, किस प्रकार समुदाय की मदद कर सकते हैं यह भी जाना। साथ ही साथ विद्यालय में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी की जयंती भी मनाई गई। जिनमें उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षक शिक्षिकाएं पल्लवी लिसा, महबूब आलम, पूनम कुमारी, योगेंद्र कुमार, रुबी राज,शमशाद आलम, इमराना खातून, निरंजन कुमार एवं राधे कुमार ने कार्यक्रम की काफी सराहना की।

 

 

---Advertisement---