सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बोलानी के कल्याण मंडप मे डीएवी स्कूल बोलानी के वर्ष 1996-1997बैंच के विद्यार्थियों द्वारा एक बंधू मिलन कार्यक्रम बीते रविवार को संध्या 7:00 बजे आयोजित किया गया। बंधू मिलन कार्यक्रम मे दर्जनों कि संख्या मे छात्र छात्राऐ उपस्थित हुए।
इस कार्यक्रम मे भूतपूर्व शिक्षक सह समाजसेवी केसरी प्रसाद तिवारी को छात्रो ने सम्मानित किया। उपस्थित छात्र-छात्राओ ने छात्र जीवन की घटना चक्र का स्मरण करते हुए यादो को तरोताज़ा किया। 1996-1997 बैंच के डीएवी स्कूल विद्यार्थियों में अनेको विद्यार्थी देश के विभिन्न हिस्सों मे उच्च से उच्च पद पर आसिन होकर विद्यालय के साथ साथ शिक्षा संस्कार देने वाले शिक्षको का भी मान बढ़ा रहे है।
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य रूप से भूतपूर्व छात्रो में नरवेल सिंह, अनिल सिंह, राजी अहमद, घाना राम सतनामी, नंदलाल बिंझ, जगदीश सतनामी, पुष्पा कुमारी सिंह, गंगा कुमारी आदि के अलावे दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित हुए।