होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

बन्ना गुप्ता जात-पात और धर्म से अलग हटकर सभी वर्गों के लोगों के लिए 24 घंटा उपलब्ध रहते हैं- पुरेंद्र नारायण सिंह…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर: पश्चिमी जमशेदपुर से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी बन्ना गुप्ता के चुनावी कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में राजद के प्रदेश महासचिव और पूर्वी सिंहभूम के प्रभारी पुरेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि ‘बन्ना गुप्ता संघर्ष से उपजे हैं और समाज के सभी वर्गों के लिये सातों दिन चौबीसो घंटे उपलब्ध रहने वाले नेता हैं. किसी का कुछ भी काम हो, वे जात-पात, धर्म और पार्टी लाइन से अलग हट कर सबकी मदद करते हैं. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता सदन में दलित और पिछड़े वर्ग की आवाज है. इसलिए इनका चुना जाना पिछड़े व दलित वर्ग के लिए बहुत आवश्यक है.

 

उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने पश्चिमी जमशेदपुर में विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं. मानगों को जाम से मुक्त करने के लिए फ्लाईओभर बनवाना, एमजीएम हॉस्पिटल में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाना, मानगो में अस्पताल भवन बनाना और बस स्टैंड का निर्माण करना आदि जैसे कई महत्वपूर्ण काम बन्ना गुप्ता ने किए हैं. उन्होंने राजद के सभी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि सभी एकजुट होकर बन्ना गुप्ता को जिताने में अपनी पूरी शक्ति लगाएं.

 

मौके पर पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ-साथ कमल किशोर अग्रवाल, मंजर अमीन, जम्मी भास्कर, यूवा प्रभारी उदित यादव, रविंद्र नाथ साहू, कृष्ण यादव, हरि बालक राम, ओमप्रकाश भगत, संतोष शर्मा, सैयद नूरुदज्जमा आदि मौजूद थे.

 

---Advertisement---

Leave a Comment