सोशल संवाद/जमशेदपुर: झारखंड के कुछ जिलों में नाबार्ड के नाम पर जालसाजों द्वारा फर्जी नियुक्ति विज्ञापन निकाल कर लोगों से पैसा मांगे जाने का मामला सामने आया हैं। डीडीएम नाबार्ड पूर्वी सिंहभूम सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि नाबार्ड द्वारा इस प्रकार का कोई भी नियुक्ति विज्ञापन नही निकाला गया है।
नाबार्ड किसी भी प्रकार की नियुक्ति हेतु आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट https://www.nabard.org के माध्यम से ही लेता है। डीडीएम नाबार्ड ने लोगों से सतर्क रहने और नाबार्ड के कर्मचारी/एजेंट बनकर जालसाजी करने वाले गिरोह की धोखाधड़ी का शिकार न होने को लेकर सतर्क रहने की अपील किया है।
किसी भी तरह की जानकारी के लिए नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय, राँची या जिला विकास प्रबन्धक (डीडीएम) से संपर्क स्थापित किया जा सकता है। मो0 न0- डीडीएम नाबार्ड, पूर्वी सिंहभूम- +91 8294119223