सोशल संवाद/जमशेदपुर: पोटका के विधायक संजीव सरदार के चुनावी वादा के तहत सिंहभूम के प्रसिद्ध मुक्तेश्वरधाम आश्रम हरिणा को बड़ी सौगात मिलने जा रहा है। जिसके तहत 28.10 हेक्टेयर वन भूमि मे बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्यान) का निर्माण कराया जायेगा, जिसका शिलान्यास 16 अप्रैल रविवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा भव्य समारोह के बीच किया जायेगा।
कार्यक्रम को एैतिहासिक बनाने के लिये पुरे प्रखंड क्षेत्र मे दो हजार लोगों के बीच आमंत्रण पत्र का वितरण किया जायेगा। इसकी जानकारी झामुमो के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन एवं सचिव भुवनेश्वर सरदार ने हाता मे बैठक के पश्चात पत्रकारों को दिया।
नेताओं ने बताया कि हरिणा मुक्तेश्वरधाम आश्रम मे बायो डायबर्सिटी पार्क निर्माण के लिये झारखंड सरकार द्वारा अनुपूरक बजट में 24 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दिया गया है। यहां 28.10 हेक्टेयर वन भूमि मे वन विभाग की ओर से मे बायो डायवर्सिटी पार्क (जैव विविधता उद्यान) के तहत 24 करोड़ रुपये से मंदिर के पूर्व एवं पश्चिम दिशा में प्रवेश द्वार, पार्किंग, दुकानें, शेड, शौचालय ब्लॉक, जलपान गृह, हरित गृह, प्रवेश प्लाजा, फव्वारे के साथ बहता पानी, स्टाफ के लिए विश्राम गृह, मुख्य मंदिर, नया मंडप, कतार प्रबंधन, घाट, घड़ी टावर, बच्चों का पार्क, अखाड़ा, जलीय उद्दान, नंदी, पाल्मेटम, फूलों का बगीचा, पौधशाला मैदान, बांस गार्डन, जंगली फूल क्षेत्र, औषधीय पौधों का क्षेत्र, स्वदेशी संयत्र क्षेत्र, नक्षत्र वैन, विदेशी मसालों का क्षेत्र, पेड़ की सैर तथा वनक्षेत्र का घेराबंदी होगा।
यह जिले का पहला बायो डायवर्सिटी पार्क होगा। योजना को लाने के लिए झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पोटका के विधायक संजीव सरदार के साथ-साथ डीएफओ ममता प्रियदर्शी की टीम बधाई के पात्र है। प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन एवं सचिव भुवनेश्वर सरदार ने कहा कि बायो डायवर्सिटी पार्क पर्यटकों के साथ विद्यार्थी, शिक्षक, शोधकर्ता के लिए बहुपयोगी होता है। हरिणा मंदिर धार्मिक दृष्टीकोण से काफी प्रसिद्ध है। यहां बायो डायवर्सिटी पार्क बनने से श्रद्धालुओं के साथ पर्यटकों का भी आकर्षण बढ़ेगा, जिससे निश्चित रूप से हरिणा पर्यटन के क्षेत्र मे एक मजबूत पहचान बनाने मे सफल होगी।
बैठक मे मुख्य रूप से झामुमो के केंद्रीय सदस्य हीरामनी मुर्मू, सुनील महतो, चंद्रावती महतो, बबलू चौधरी, विद्यासागर दास, विधायक के निजी सचिव मनोहर मुंडा, अब्दुल रहमान, जिकरूल होदा, पोल्टू मंडल, बीरेन पात्र, मंगल पान, रजनी षाड़ंगी, मुखिया सिमती सरदार, दिकु माझी, दीपक भकत, हीतेश भकत, चक्रधर महतो, बनमाली महतो, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सरदार, गोपीनाथ सरदार, मनोरंजन सरदार, उदय सरदार, भरत सरदार, शंकर दिक्षीत, बुलु महतो, गुरूपदो भकत आदि उपस्थित थे।