जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में मंगलवार को काम के दौरान बाईसिक्स कर्मचारी श्रीराम शर्मा की मौत हो गई। भालूबासा निवासी 54 वर्षीय श्रीराम शर्मा टाटा मोटर्स के रियर एक्सेल विभाग में बाईसिक्स कर्मचारी थे। वे मंगलवार को बी शिफ्ट में ड्यूटी पर थे। शाम लगभग 5 बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश होकर गिर गए। सहकर्मी तत्काल इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।
हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत की बात रही जा रही है। इसकी सूचना परिजनों को दी गई, जिसके बाद परिजन दौड़ते-भागते अस्पताल पहुंचे, जहां कर्मचारी की मौत के बाद परिवार सदमे में आ गया है। घटना की सूचना के बाद आला अधिकारी पहुंच गए। इससे कर्मचारियों में शोक की लहर है। इस बारे में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह दुखद घटना है। कंपनी इसकी आंतरिक जांच करा रही है।
आपको बताते चलें कि चार दिन पहले ही छोटागोविन्दपुर निवासी स्थायी कर्मचारी गणेश चन्द्र महतो की भी मौत प्लांट में काम के दौरान मौत हो गई थी। उन्हें भी हार्ट अटैक आया था। अब दूसरी मौत के बाद कंपनी में सनसनी है।