सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): जोड़ा टाउनशिप क्षेत्र अंतर्गत जोड़ा महिला महाविद्यालय परिसर में बीते गुरुवार को एक रक्त शिविर का आयोजन किया गया था। इस रक्तदान शिविर में करीब 116 युनिट रक्त संग्रह किया गया।
इस रक्त दान शिविर मे नगरपालिका क्षेत्रवासी समेत आसपास के ग्रामिणो एवं छात्राओं एवं काँलेज कर्मचारियों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ग्रामिनो एवं आसपास के लोगों को महाविद्यालय की अध्यक्षा डाँ.मृदला मोहंती ने धन्यवाद दिया।
उक्त रक्त दान शिविर का आयोजन काँलेज युवा रेड क्रास काउंसिलिंग प्रोफेसर पवित्र मोहन कर, प्रोफेसर ऐश्वर्यामयी पात्रो, राष्ट्रीय सेवा योजना के सलाहकार प्रोफेसर सुवना प्रभा तिर्की अपने निगरानी मे किया। वासुदेव पुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाँ.चंदन कुमार बारिक ने रक्त संग्रह किया। रक्त दान शिविर मे छात्रों ने रक्त देने आये सभी सदस्यों को दिल खोलकर सहायता प्रदान की।