सोशल संवाद/जमशेदपुर: अभिहित अधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला सत्यवीर रजक के निर्देशानुसार धालभूमगढ़ प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न दुकानों एवं रेस्टोरेंट में जाँच अभियान चलाया गया। निरिक्षण के दौरान संबंधित रेस्टोरेंट के किचन एवं स्टोर रूम का जाँच किया गया एवं दो अलग-अलग मसाले का सेंपल लिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लिया गया सेंपल जाँच हेतु खाद्य लेबोरेटरी भेजा जाना है।
इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मो. मंजर हुसैन संबंधित दुकानों/ प्रतिष्ठानों के संचालकों से लाइसेंस अथवा रजिस्ट्रेशन के प्रमाण पत्रों की जाँच किया गया। विवेक कुमार अग्रवाल एवं विनय इंटरप्राइजेज धालभूमगढ़ अनुज्ञप्ति धारकों से दुकान में बेच रहें सरसों तेल का सेंपल लिया गया। धालभूमगढ़ क्षेत्रांतर्गत चिरूगोड़ा स्थित जोहार रेस्टोरेंट का औचक निरिक्षण किया गया।
निरिक्षण के दौरान संबंधित रेस्टोरेंट के किचन एवं स्टोर रूम का जाँच किया गया एवं दो अलग-अलग मसाले का सेंपल लिया गया। जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा लिया गया सेंपल जाँच हेतु खाद्य लेबोरेटरी भेजा जाना है।
अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला द्वारा अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत चलाये जा रहें विभिन्न खाद्य दुकानों एवं प्रतिष्ठानों के संचालको से अपील किया गया बिना अनुज्ञप्ति के कोई भी खाद्य पदार्थों की बिक्री नहीं करेंगे। जांच के दौरान ऐसे बिना लाइसेंस संचालकों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।