जनसंवाद, खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर) : लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के.रवि कुमार व अवर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने खरसावां विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरिक्षण किया। वहीं चिलकु पंचायत अंतर्गत मतदान संख्या 189 एवं 190 साथ ही आदर्श मध्य विद्यालय खरसावां मतदान संख्या 166 का निरिक्षण कर सभी मतदान केन्द्रो पर सभी आवश्यक मुलभुत सुविधाए सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
निरिक्षण के क्रम में मतदान केंद्र पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था को दुरुस्त करने तथा कक्षाओं में आवश्यकतनुसार और लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस क्रम में उन्होंने सभी सम्बन्धित पदाधिकारी एवं ERO/AERO को ऐसे मतदान केंद्र जहां मतदान प्रतिशत कम है में विशेष रूचि लेकर विभिन्न माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति प्रेरित करने तथा सभी मतदान केन्द्रो पर बेहतर सुविधाए (ख़ासकर महिला,बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को) मुहैया कराने के दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए।
निरिक्षण क्रम में मुख्य रूप से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, खरसावां अंचलाधिकारी व अंचलधिकारी सरायकेला एवं अन्य उपस्थित थे।