जनसंवाद, आदित्यपुर : शुक्रवार को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आदित्यपुर के चेयरमैन श्री मदन मोहन सिंह ने झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की. इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आदित्यपुर के प्रस्तावित उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए औपचारिक रूप से आमंत्रित किया.
मुलाकात के दौरान श्री सिंह ने झारखंड एवं बिहार में संचालित नेताजी सुभाष समूह के विभिन्न शैक्षणिक एवं चिकित्सा संस्थानों की उपलब्धियों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया. उन्होंने बताया कि बिहार के पटना स्थित नेताजी सुभाष इंजीनियरिंग कॉलेज, नेताजी सुभाष पॉलिटेक्निक कॉलेज, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल तथा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, बिहटा—पटना और झारखंड में नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल (10 विद्यालय) एवं नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आदित्यपुर—सरायकेला सुव्यवस्थित एवं सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं.

श्री सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, आदित्यपुर में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ छात्रों का पठन-पाठन भी उच्च मानकों के अनुरूप संचालित किया जा रहा है. यह संस्थान झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होने जा रहा है, जहां अत्यंत किफायती दरों पर मरीजों का इलाज उपलब्ध है. साथ ही आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गरीब और जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ मिल रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संस्थान की सराहना करते हुए जनवरी माह में आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह में शामिल होने का आश्वासन दिया.















