सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरूवां पंचायत अंतर्गत जिलींगदा गांव में आदिवासी विकास समिति धूमकुड़िया चाईबासा के सहयोग से संचालित हेतु अरुवां पंचायत के मुखिया सरस्वती मींज के द्वारा विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
मौके पर मुखिया श्रीमती मिंज ने कहा कि पुस्तक दान अभियान आदिवासी विकास समिति धूमकुडिया चाईबासा की पहल पर की गई है जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि घर में रखे पुस्तक को दिमक लग जाती है, लेकिन घर में रखे पुस्तक को दान करने से दूसरों को ज्ञान प्राप्त होता है। पुस्तक पुरानी हो सकती है, लेकिन ज्ञान नहीं। यहां पुस्तकालय में सभी वर्ग की सभी प्रकार के उम्र के लोगों को पढ़ने की किताब होती है, जो कि जिस प्रकार की रूचि रखें उस प्रकार की ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
उद्घाटन में मुख्य रूप से डोमा मिंज, भगवान दास तिर्की, वीरेंद्र उरांव, लाला धनवा, महेश मिंज, प्रियंका उरांव, कालिदास उरांव, बाबुलाल लकड़ा, गंगा लाकड़ा, हरीश लकड़ा, संजू तिर्की, भरत भूषण खोलको, काजल तिर्की आदि उपस्थित थे।