चौका : शैलेन्द्र टुडू बने चौका के नए थाना प्रभारी, अवैध कारोबारियों व अपराधियों पर रहेगी विशेष नजर : प्रभारी….

Follow Us

सरायकेला : जिले के चौका थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में शैलेंद्र टुडू ने प्रभार लिया है. चौका थाना के पूर्व थाना प्रभारी पर चल रहे जांच के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बिमल कुमार द्वारा हटा दिया गया है. जिसके बाद नए थाना प्रभारी के रूप में जिला कप्तान द्वारा शैलेंद्र टुडू को नए प्रभारी के रूप में पद स्थापित किया गया है.

 

 

 

बता दे नए थाना प्रभारी शैलेंद्र टुडू ने प्रभार ग्रहण करते ही कहा कि क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है. अवैध कारोबार पर अंकुश लगाए जाएंगे, अपराधियों पर नकेल कसा जाएगा, विधि व्यवस्था पूर्ण रूप से सुचारू करना हमारी प्राथमिकता है. प्रभारी की पहचान एक तेज तर्रार अफसर के रूप में की जाती है. सरायकेला जिले में घटित हुई कई मामलों के कांड उदभेदन से लेकर जांच में इनकी अहम भूमिका रही है.

Related News
Advertisement