सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां के श्रीश्री 108 मां बसंती पूजा कमेटी के द्वारपाल पद पर पूजा में सेवा दे रहे बेनुपानी षाडंगी का ओडिशा के भुनेश्वर अस्पताल में निधन होने पर खरसावां के श्रीश्री 108 मां बसंती पूजा कमेटी की और से ब्राह्मण समाज पूजा कमेटी के द्वारा एक शोक सभा आयोजन कर एक मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया गया।
शोक सभा में मुख्य रूप से उपस्थित सुशील कुमार षाडंगी ने कहा कि स्वर्गीय बेनुपानी षाडंगी पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। उनका इलाज ओडिशा के भुवनेश्वर निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका खरसावां के श्री श्री 108 मां बसंती पूजा कमेटी में हम योगदान रहा है। उनके निधन से ब्राह्मण समाज में अपूरणीय क्षति हुआ है।
इस दौरान मुख्य रूप से कामाख्या प्रसाद षड़ंगी,हरीश चंद्र आचार्य, नरसिंह चरण पति, अंबुजा आचार्य, सुखदेव पति, हर कुमार दास, विरोजा पति, असित मिश्रा, मनोरंजन सतपति, विद्याभूषण आचार्य, अशोक षड़ंगी, सुजीत हजरा, प्रीति रंजन नंदा, मानु नंदा, सुशील षड़ंगी, सरोज मिश्रा, प्रवीण षड़ंगी, रंजीत मिश्रा, सुबोध पाणी, राजेश कुमार मिश्रा, पंकज मिश्रा आदि उपस्थित थे।