सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां के गोपाबंधु चौक पर आदर्श सेवा संघ जिला उत्कल सम्मेलनी, राम कृष्णा अपेरा, महावीर संघ ओपेरा, मां काली नाटक, जय शिव शंकर ओपेरा के लोगों ने सामूहिक रूप से एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
मालूम हो कि स्वर्गीय आदित्य पति का पिछले दिन ओडिशा के क्योंझर शहर में निधन हो गया था। खरसावां के गोपाबंधु चौक पर उनके चित्र पर विभिन्न संस्था व उड़िया समाज के द्वारा उनकी चित्र पर बारी-बारी से फूल देकर श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा शांति के लिए 1 मिनट मौन रखकर भगवान से प्रार्थना किया गया।
मौके पर शोक सभा में उपस्थित कामाख्या प्रसाद षाडंगी ने कहा स्वर्गीय आदित्य पति का ओड़िया समाज में अहम भूमिका रहा। उन्होंने ओड़िया समाजसेवी लेखक कवि नाटककार जैसे बहुत सारे ओड़िया किताब लिख चुके हैं। वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे। ओड़िया समाज के साथ विभिन्न संस्थान व संगठन के प्रति अहम योगदान रहा है। उनके निधन पर ब्राह्मण समाज को एक अपूरणीय क्षति पहुंचा है।
शोक सभा में मुख्य रूप से कामाख्या प्रसाद षाडंगी, हरीश चंद्र आचार्य, सुमंत चंद्र माहाती, विकास सोनार, बिरोजा पति, नरेंद्र कुमार दास, राम गोविंद मिश्रा, सुशील षाडंगी, अजय कुमार प्रधान, सुशांत षाडंगी, सुजीत हाजरा, नयन नायक, शिव शंकर सोनार, प्रीति रंजन नंदा, सपन मंडल, भीमसेन चौधरी, राकेश विषेई, शंभू मंडल, तपन रावत, भरत चंद्र मिश्रा, जोगा षाडंगी आदि उपस्थित थे।