जनसंवाद, जमशेदपुर :डी.बी.एम.एस. कदमा हाई स्कूल के प्रांगण स्थित सरस्वती मंदिर में विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा श्रद्धा, भक्ति और भक्तिमय वातावरण में भव्य रूप से संपन्न हुई। प्रातः 9:30 बजे आयोजित इस पावन पूजा का उद्देश्य विद्यालय के शैक्षणिक परिवेश को सुदृढ़ करना तथा विद्यार्थियों में ज्ञान, संस्कार और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूकता विकसित करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण और विधि-विधान के बीच संपन्न इस पूजा ने पूरे विद्यालय परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से ओतप्रोत कर दिया।
इस अवसर पर डी.बी.एम.एस. संस्था के चेयरपर्सन बी. चंद्रशेखर, प्रशासनिक अध्यक्षा ललिता चंद्रशेखर, सचिव अनीता रामकृष्णा, कोषाध्यक्षा भुवना कृष्णन, संयुक्त सचिव उषा मालिनी, संयुक्त कोषाध्यक्षा अरुणा रवि, प्रधानाचार्या गुरुप्रीत भामरा, उप प्रधानाचार्या एस. शीरीन, समन्वयक शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
पूजा की एक विशेष और आकर्षक झलक यह रही कि माँ सरस्वती के मंदिर को विद्यालय के उद्यान में उगाई गई ताज़ी सब्ज़ियों, फलों और पुष्पों से सजाया गया। यह सजावट न केवल सौंदर्य का प्रतीक बनी, बल्कि प्रकृति संरक्षण, आत्मनिर्भरता और पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता का भी सशक्त संदेश देती नजर आई।
पूजा उपरांत विधिवत भोग अर्पण किया गया तथा सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यालय परिसर में अनुशासन, शांति और सांस्कृतिक गरिमा बनी रही। यह आयोजन विद्यार्थियों के बौद्धिक, नैतिक और आध्यात्मिक विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल सिद्ध हुआ।

















