सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल गुरूवार को खरसावां विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत खरसावां प्रखंड के बुढ़ितोपा और पांचगछिया गांव पहुचे। बुढितोपा गांव में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के तहत बीएलओ द्वारा प्राप्त आवेदन पर किये गए कार्यों का भौतिक सत्यापन करने हेतु स्थल निरिक्षण कर सुपर चेक किया गया।
निरीक्षण क्रम में उपायुक्त ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढितोपा के बुथ संख्या-154 क्षेत्र के दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने वाले मतदाता सावित्री साहु, प्रेमशिला देवी, ललिता प्रधान एवं अशोक प्रधान के आवेदानों का सुपर चेक के तहत भौतिक सत्यापन किया। साथ ही दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने वाले चार मतदाताओं का एक-एक वोटर आईडी कार्ड काटना सही पाया गया।
जबकि मतदाता कुमारी उषा प्रधान की शादी गोईलकेरा में हो जाने के कारण उनका वोटर आईडी कार्ड से नाम हटाया गया। इसके अलावे उपायुक्त ने खरसावां के आदर्श मध्य विद्यालय के बूथ संख्या-166 के अंतर्गत पाचगंछिया गांव पहुचे। वहां से प्राप्त आवेदन स्वगीय श्रीराम बोदरा के वोटर आईडी कार्ड का भौतिक सत्यापन कर नाम काटा गया।
इस दौरान मुख्य रूप से उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ उपेन डांग, सुपरवाइजर प्रमेन्द्र कुमार पाणी, बीएलओ आदि उपस्थित थे।