सोशल संवाद/जमशेदपुर: बिष्टुपुर में चूना शाह बाबा मजार, जेल चौक, बाराद्वारी तथा भालूबासा ओवर ब्रिज के आसपास के क्षेत्र में सड़क अतिक्रमण तथा साक्ची-बिरसानगर सड़क चौड़ीकरण में आ रहे अवरोधों का भौतिक सत्यापन करने को लेकर जिला दण्डाधिकारी- सह- उपायुक्त विजया जाधव द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया।
सबसे पहले जिला प्रशासन की टीम चूना शाह बाबा मजार, बिष्टुपुर पहुंची । करीब 2 घंटे के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मजार परिसर के अंदर काफी जगहों पर अतिक्रमण है, परिसर में कंपनी द्वारा निर्मित पक्का मकान, टिना शेड और डेली टोल दुकानों के अलावा भी अतिक्रमण कर पार्टी निर्मित दुकानें बनाई गई है । कई दुकानों में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग व्यवसायिक रूप से होते पाया गया।
उपायुक्त ने कहा कि आग लगने जैसी किसी आपात स्थिति में अग्निशामन वाहन को लाना भी यहां काफी चुनौती होगी, अप्रोच रोड पर अतिक्रमण है। मजार के चारों तरफ से अतिक्रमण हुआ है। जर्जर भवन हैं, तार झूल रहे हैं, कई छोटी-छोटी यूनिटों में सुरक्षा के मानकों का बिल्कुल ध्यान नहीं रखा जा रहा।
उपायुक्त ने कहा कि यहां के मार्केट का रिडेवलपमेंट का जुस्को का प्लान है, उसे नगर विकास विभाग के साथ फॉलोअप करेंगे। मार्केट में यूनिफॉर्म डायमेंशन की दुकानें हों, नागरिक सुविधा की बढ़िया व्यवस्था हो इस पर फोकस रहेगा। टाटा कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि पहले फेज में साक्ची, बारीडीह, बिष्टुपुर एवं गोलमुरी में मार्केट रिडेवलपमेंट का प्लान है।
कुम्हारपाड़ा चौक, बारीडीह चौक से हटाया गया अस्थाई अतिक्रमण
बिष्टुपुर में निरीक्षण के बाद प्रशासन की टीम साक्ची स्थित जेल चौक पहुंची। यहां भी चौक के चारों तरफ अतिक्रमण थे जहां दुकानें एकदम सड़क से सटकर लगाई जा रहीं, मौके पर कई दुकानदारों को खुद से अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया गया अन्यथा कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
जेल चौक के बाद कुम्हार पाड़ा चौक पहुंची टीम ने पाया कि कुछ गैरेज वाले सड़क के किनारे अपने दुकान को विस्तारित करते हुए अतिक्रमण किए हुए हैं। वहीं फर्नीचर दुकान, होटल व एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के निर्माण सामग्री रखने के लिए भी सड़क का अतिक्रमण पाया गया जहां मौके पर अस्थाई कई टिना शेड को जेसीबी बुलाकर ध्वस्त किया गया।
साकची से भालूबासा तक सड़क चौड़ीकरण का प्लान स्वीकृत हो चुका है। चौड़ीकरण के बीच में कुछ सब लिज के बिल्डिंग आ रहे हैं, जिनका आर.ओ.डब्लू क्लियरेंस नहीं मिला है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि आर.ओ.डब्लू क्लियरेंस की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी और चौड़ीकरण का काम भी समानांतर रूप से शुरू किया जाएगा। शाम में तथा अन्य पीक ऑवर में इस सड़क में जाम की समस्या बनी रहती है। कई लोग लगातार इसकी शिकायत भी करते हैं।
उन्होने बताया कि भौतिक निरीक्षण के दौरान छोटे से पैच में जो अतिक्रमण दिखा उसे हटाने के लिए क्या नोटिस की प्रक्रिया है, किसके स्तर पर क्या जिम्मेदारी रहेगी इसी की समीक्षा की गई । सड़क किनारे कई अस्थाई दुकान है, उनके पास खुद की जगह हो तो पीछे भेजा जाएगा। प्रशासन द्वारा समझाने का प्रयास किया जाएगा इसके बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सड़क निर्माण की प्रक्रिया अतिक्रमण हटाते हुए शुरू की जाएगी।
इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा, ईओ जेएनएसी संजय कुमार, सीओ जमशेदपुर सदर अमित श्रीवास्तव, टाटा स्टील मार्केट एंड लैंड डिपार्टमेंट के हेड अमित सिंह एवं जुस्को प्रतिनिधि मौजूद रहे।