सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत भवन में आगामी 17 फरवरी को बैंक ऑफ इंडिया के आमदा शाखा द्वारा ऋण मुक्ति समझौता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में एनपीए वर्गीकृत ऋण खाता धारक विशेष को लेकर एक मुश्त समझौता के तहत अपना ऋण जमा कर सकेंगे।
शाखा प्रबंधक अमित कुमार वर्मा ने बताया कि ऋण मुक्ति समझौता शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक चाईबासा, आंचलिक शाखा के ऋण अधिकारी विवेक कुमार समेत बैंक कर्मी मौजूद रहेंगे। खाताधारकों के लिए शिविर में आकर ऋण पर छूट प्राप्त करने और एकमुश्त समझौते का सुनहरा अवसर है।