सोशल संवाद/जमशेदपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता” एवं “परीक्षा पर चर्चा” के सफल संचालन हेतु पूर्वी सिंहभूम के सांसद विद्युत वरण महतो के दिशा निर्देश में “परीक्षा पर चर्चा” एवं “आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता” के जिला संयोजक बिमल जालान, अमिताभ सेनापति एवं शिव प्रकाश शर्मा तथा सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार ने मिलकर जमशेदपुर के लगभग दो दर्जन विद्यालयों में जाकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमंत्रण दिया।
इन विद्यालयों में दिया आमंत्रण
मुख्य रूप से मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, केरला समाजम मॉडल स्कूल, डीएवी बिष्टुपुर, दयानंद पब्लिक स्कूल, टैगोर एकेडमी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, कदमा एवं बिरसानगर, शेन इंटरनेशनल स्कूल, विकास विद्यालय, डीएसएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, आरबीएस एकेडमी, कस्तूरबा विद्यालय, साउथ प्वाइंट स्कूल सहित अन्य विद्यालय शामिल है।
इस दौरान प्रधानाध्यापकों से मिलकर राष्ट्रीय कार्यक्रम के निमित्त “आर्ट एंड पेंटिंग” प्रतियोगिता दिनांक 22 जनवरी 2023, रविवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे से 1:30 बजे तक राजेंद्र विद्यालय, साकची, जमशेदपुर के परिसर में अपने – अपने विद्यालयों के 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आमंत्रण दिया।