सोशल संवाद/जमशेदपुर: दक्षिणी छोटा गोविंदपुर पंचायत के यशोदा नगर में जिला परिषद अध्यक्षा बारी मुर्मू पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। यशोदा नगर बस्ती में दुर्गा पथ के अंश भाग ओंकार नाथ ओझा के घर से लेकर श्रीवास्तव के घर तक 350 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया।
शिलान्यास करने के पश्चात जिला परिषद अध्यक्षा ने बताया कि दक्षिणी छोटा गोविंदपुर पंचायत का हर सड़क बनाया जायेगा। मुखिया और पंचायत समिति के साथ प्लानिंग करके प्राथमिकता के आधार पर बनाया जाएगा। वहीं जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बस्ती वासियों से कहा कि यशोदा नगर के कोने कोने में विकास होगा एवं आने वाले 5 सालों में यशोदा नगर एक आदर्श कॉलोनी के नाम पर जाना जाएगा।
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने कहा कि यशोदा नगर के पीछे साइड में बहने वाले नाली का सीमेंट प्लांट और पावर प्लांट से बात करके पक्कीकरण कराया जाएगा जिससे कि बरसात के दौरान बस्ती में पानी ना घुसे। ज्ञात हो कि नाला किनारे एक बजरंगबली के मंदिर का निर्माण हो रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उस जगह का सर्वे करने के बाद यह निर्णय लिया गया कि आने वाले समय में वहां एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा।
इस कार्यक्रम में पवन सिंह, अर्जुन कुमार, सुजीत महतो, मुखिया आलोक सांडी, पंचायत समिति संगीता देवी, कमलेश सिंह, अनमोल वर्मा, अजय गुप्ता, शंकर दास, अजय रजक, रिंटू चौधरी, महेंद्र शाह, मनोज कुमार, ओमकार नाथ ओझा, निर्दोष, गुप्ता, मास्टर साहब, अरुण कुमार चौबे, आशुतोष पाठक, वीरेंद्र दुबे, झूना सिंह, कृष्ण तिवारी, अनिल सिंह, मिथिलेश गुप्ता, दिनेश सिंह, देवचंद्र, नंदलाल, ममता देवी, रानी देवी, स्नेहलता देवी, मंजू कुमारी, राधिका देवी इत्यादि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।