सोशल संवाद/जमशेदपुर: दिव्यांग जनों का रविवार को राज्यस्तरीय गूगल मीट के माध्यम से बैठक हुई। इस बैठक में रामगढ़ विधानसभा में दिव्यांग व्यक्ति को उम्मीदवार बनाने पर चर्चा किया गया। सर्वसम्मति से सुलेद्र महतो को रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने पर सहमति बनी।
आगामी 6 फरवरी (सोमवार) को सुरेंद्र महतो अपना नामांकन करेंगे। इस अवसर पर झारखंड लोक मंच के महामंत्री/ प्रवक्ता डॉक्टर विशेश्वर यादव ने झारखंड के सभी दिव्यांग भाई-बहनों से अपील किया करते हुए कहा कि आप लोग रामगढ़ जाकर चुनाव में तन, मन, धन से मदद करें।
इस बैठक में मुख्य रूप से कुरील कुमार, तबरेज अंसारी, अशोक महतो, लालू उरांव, सुसेन दत्ता, ओम चौहान, छगन लाल महतो, रोशन बेदिया, अलाउद्दीन, सुनील, जाहिद अंसारी, एस ए. राही, धर्मेंद्र शर्मा, विजय शंकर, अन्यय चौधरी, मुख्तार आलम, गुड्डू दास, के अलावा अन्य दिव्यांग साथी मौजूद थे।