सोशल संवाद/जमशेदपुर: चक्रधरपुर प्रखंड के भलियाडीह गांव में आयोजित माता सरस्वती पूजा के विसर्जन कार्यक्रम में बतौर अतिथि पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई शामिल हुए
इस दौरान उन्होंने माता का आशीर्वाद प्राप्त किया और लोगों में ज्ञान का ज्योति जलाने की मनोकामना मांगे। इसके साथ ही बांझीकुसुम गांव में आयोजित मागे पर्व के सुसुन अखड़ा में शामिल होकर नृत्य करने वाले युवक-युवतियों का उत्साह बढ़ाया।
विसर्जन कार्यक्रम में बबलू नायक, मंगल सामड, वीरसिंह हांसदा, मरकुस गागराई, रामराई सामड सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। वहीं सुसुन अखड़ा में आयोजित नृत्य के दौरान मनोहर जोंको, अभय जामुदा, श्याम बोदरा, संजय दिग्गी, मोते जोंको, जोंगा बोदरा, छोटी जोंको सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।