होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष के प्रयास से खरसावां के जोरडीहा फूचुडूंगरी को मिला 63 केवी का नया ट्रांसफार्मर, कहा- गांव में बिजली रहना अति आवश्यक

By Goutam

Published on:

 

युवा कांग्रेस

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड के जोरडीहा पंचायत के ग्राम-जोरडीहा टोला-फूचुडूंगरी में पिछले सप्ताह भारी बारिश से 63 केवी का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा को दी गई। तत्पश्चात श्री मिश्रा ने इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए 24 घंटे के भीतर 63 केवी‌ का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया गया।

गुरुवार को ट्रांसफार्मर का विधिवत उद्घाटन युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रेमेंद्र कुमार मिश्रा,जिला महासचिव अनिल सोय, वीरेंद्र नायक, जिला सचिव सूरज सामड, विधानसभा अध्यक्ष उदय बाँकिरा, विधानसभा उपाध्यक्ष हेंब्रम, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आई.आलम ने संयुक्त रूप से ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर विद्युत व्यवस्था पुनः बहाल कर दी गई।

वहीं जिला अध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि जहरीले कीड़े-मकोड़े व सांप समेत विभिन्न जहरीले जीवों  के चपेट से बचने के लिए विशेष कर बारिश के समय ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अति आवश्यक है। आज के समय में बिजली के बिना मनुष्य का कोई काम संभव नहीं है।

मौके पर मोहन महतो, दशरथ प्रमाणिक, सुनील कुमार महतो, सरतुक प्रमाणिक, जितेन महतो, श्याम महतो, कपिल महतो, प्रदीप महतो, विशकेशन महतो, भरत महतो, करमु महतो, करनो प्रमाणिक, राखो प्रमाणिक, नवीन प्रमाणिक, परमेश्वर प्रमाणिक, रामलाल कुंटिया, राजू कुंटिया, सुखदेव कुंटिया, बहादुर मुखी, बबलू मुखी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment