होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में व्याप्त अनियमितता के विरोध में पुतला दहन, लीकेज बंद कर पानी की बर्बादी रोके नही तो उग्र आंदोलन- डॉ परितोष सिंह

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में व्याप्त अनियमितता, जगह जगह फटे पाइप के मरम्मतीकरण, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, पानी की बर्बादी रोकने,जल कर जल्द चालू करने संबंधित मांगो पर  विभागीय उदानसीनता के विरोध में पेयजल विभाग के अधीक्षण अभियंता का पुतला दहन गोविंदपुर चांदनी चौक में स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह एवम स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के नेतृत्य में किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ परितोष सिंह ने कहा की बार बार समस्याओं से अवगत कराने के बाद भी पेयजल विभाग कोई ध्यान नही दे रहा है। रोज हजारों लीटर पानी पाइप में लीकेज के चलते बर्बाद हो रहा है,गंदे पानी की सप्लाई की जा रही है, कई बस्तियों में पानी का कनेक्शन नहीं हो पाया है, जल कर की वसूली नहीं हो रही है।अगर हमारी मांगों पर विभाग सहनभूंतिपूर्वक विचार नहीं करता है तो उग्र आंदोलन होगा।

इस अवसर पर मुखिया राखी सिंह सरदार, सोनका सरदार, रंजीत सिंह सरदार, पंचायत समिति सतवीर सिंह बग्गा, उप मुखिया विभा सिंह, चंदन सिंह, दिनेश सिंह वार्ड सदस्य चंचल चौधरी, नीरज सिंह, सुनील कुमार,समाजसेवी बी डी राय, शंभू शरण,संजय सिंह,रणधीर सिंह, मनीष सिंह, अजीत कुमार, विजय कुमार, विनय कुमार, जयदीप कुमार, पंकज झा सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

 

---Advertisement---