आदित्यपुर / Balram Panda : सड़क और सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण अब आम नागरिकों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत और गंभीर रूप से घायल होने की घटनाएं सामने आ रही हैं. सवाल यह है कि आखिर इन हादसों की जिम्मेदारी किसकी है?
एक ओर प्रशासन द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर कुछ व्यवसायियों द्वारा दोबारा सड़क और सर्विस रोड पर कब्जा कर लिया जा रहा है. नतीजा यह है कि आम नागरिकों को सर्विस रोड छोड़कर मुख्य सड़क पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा कई गुना बढ़ गया है.
इसी लापरवाही का खामियाजा बुधवार को एक बुजुर्ग महिला को भुगतना पड़ा. सरायकेला-खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो क्लस्टर के समीप एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला को गंभीर चोटें आई. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार तिर्की मौके पर पहुंचे और मानवीय पहल दिखाते हुए घायल बुजुर्ग महिला को तत्काल उठाकर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारे जाने की पुष्टि हुई है। मामले की जांच की जा रही है तथा बुजुर्ग महिला की पहचान को लेकर पूछताछ जारी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सड़क और सर्विस रोड से अतिक्रमण को स्थायी रूप से नहीं हटाया गया, तो ऐसी घटनाएं भविष्य में भी होती रहेंगी.
अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक केवल अभियान चलाने तक सीमित रहेगा या वास्तव में अतिक्रमण पर सख्त और स्थायी कार्रवाई कर आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा.



























