सोशल संवाद/बड़बिल (रिपोर्ट-संजय सिन्हा): बोलानी के हनुमान मंदिर के प्रागंण मे नागरिक सुरक्षा मंच के तत्वाधान मे आगामी मार्च मे आयोजित होने वाले ओडिशा 10वीं बोर्ड परीक्षा मे सामिल होने वाले विद्यार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने एवं सफलता के लक्ष्य प्राप्ति हेतु “परीक्षा सफलता सुत्र”कार्यक्रम आयोजित की गई थी।
इस कार्यक्रम मे बोलानी के डीएवी एवं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम मे उपस्थित शिक्षक,प्राधानाचार्य आदि ने उपस्थित परीक्षार्थियों को तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने की बात कही। शिक्षको ने विद्यार्थियों को परीक्षा मे आये प्रश्नो के उत्तर लिखने के आसान तरीका को बतलाया।
कार्यक्रम मे उपस्थित दर्जनों छात्र छात्राओं को कलम दिया गया। परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता के लिए पुजा अर्चना की गई। मंदिर के पुजारी अभय सतपति ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों के लिए पुजा अर्चना किया एवं उपस्थित लोगो के बीच प्रसाद वितरण किया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक केसरी प्रसाद तिवारी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्राधानाचार्य बनमाली महाकुड, शिक्षक स्वरूप बारिक, डीएवी स्कुल के शिक्षक छेत्रमोहन सेनापति, समाजसेवी नवी अहमद,रोजिल जोसेफ, नागरिक सुरक्षा मंच के अनिल पासवान, सोनू पासवान आदि उपस्थित रहे।