सोशल संवाद/जमशेदपुर: जेवियर पब्लिक स्कूल के बारहवीं के छात्र एवं छात्राओं का गुरुवार को फेयरवेल समारोह आयोजित किया गया। फेयरवेल समारोह में साइंस और कॉमर्स के सभी बच्चें समारोह में शामिल हुए। विद्यालय के डायरेक्टर सुनील सिंह मुख्य वक्ता के स्वरूप बच्चों को संबोधित किए एवं छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए।
मिस्टर जेवियर उज्जवल मेहता और मिस जेवियर का खिताब नेहा महतो को विद्यालय की उप निदेशक निभा सिंह के द्वारा देकर सम्मानित किया गया। सभी बच्चों को विद्यालय के सीनियर टीचर मीना साहू, विजय नारायण राय, बबीता सिंह एवं राजीव रंजन के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 11वीं क्लास के छात्र एवं छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में दसवीं के विद्यार्थियों एवम् विद्यालय के सभी शिक्षक एवम् शिक्षिकाए मौजूद थी।