जनसंवाद/ खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सुरसी डाक बंगला में बुधवार को शिक्षक सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी व बीपीओ नाथो महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इसके बाद उमवि पोंडाकाटा के सेवानिवृत्त शिक्षक राम प्रसाद महतो,प्रावि गिरूपानी के शिक्षक प्रताप सिंह देहरी, उमवि जेनालोंग के महादेव मिंज, उमवि कुदाडीह के जोगेन्द्र सिंह मुंडा, उमवि बड़ासेगोई के सोमा सिंह मुंडा, उमवि बालजुड़ी के बिरेंद्र कुमार तिवारी एवं उमवि रोलाहातु के मदन मोहन शर्मा को शाॅल ओढ़ाकर व बुके देकर अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया.
इस दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संजय कुमार जोशी ने कहा कि सेवा में आने वाला का सेवानिवृत होना एक परंपरा है. जिसका हर किसी को पालन करना ही है. इनका शिक्षकों और छात्रों से हमेशा मधुर संबंध बना रहा. आज इनका विद्यालय से जाना हम सबों के लिए काफी दुखदाई है. सबने उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना किया. इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत शिक्षकों के विद्यालय में शिक्षा के प्रति ईमानदारी पूर्वक किए कार्य मधुर स्वभाव और कर्तव्य निष्ठा का चर्चा किया. वही कार्यक्रम का संचालक सुधाकर ठाकुर एवं पंचू मार्डी ने किया.
मौके पर सुखराम कुम्हार, भैरव चन्द्र दास, राजकुमार लोहार, प्रदीप कुमार प्रमाणिक, तरूण कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह पात्र, संजय कुमार सिंह, रामचरण गोराई, मनमोहन कुमार, अरविंद कुमार, रामेश्वर महतो समेत सीआरपी एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे.