जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कुचाई प्रखंड के बारूहातु पंचायत के पोडाडीह फुटबॉल मैदान में जय मां रकणी क्लब डुमरडीह मछुवा समाज की ओर से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस (JBKSS) के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि बारूहातु पंचायत के मुखिया रेखा मुनी उरांव, गोमियाडी पंचायत के मुखिया मंगल सिंह मुंडा उपस्थित हुए।
अतिथियों का आगमन पर कमिटी के द्वारा धूमधाम से स्वागत किया गया, अतिथियों के द्वारा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल खेल का शुभारंभ किया। फाइनल खेल काला नाग बंदगांव वर्सिज जूनियर एफसी डुमरडीह के बीच खेला गया। फाइनल खेल पेनल्टी शूटआउट के द्वारा फैसला किया गया। जिसमें काला नाग बंदगांव ने विजय प्राप्त किया। विजेता टीम को 10 हजार एवं उपविजेता टीम को 8 हजार नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।
मौके पर प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों का संबोधित करते हुए कहा मछुवा समाज अपने समाज को फुटबॉल खेल के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। अपनी भाषा, अपनी संस्कृती अपना परंपरा को बरकरार रखने के लिए समाज को एकजुट करने का प्रयास मछुवा समाज के द्वारा किया जा रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में भी मछुवा समाज अपने समाज के लोगों को प्रेरित कर रहा है। अंत में प्रमुख ने कहा खेल से मानसिक संतुलन स्वस्थ रहता है,खेल के दौरान कैरियर पर फोकस करें। खिलाड़ियों को नशा-पान से दूर रहना चाहिए। नशा से खिलाड़ी और परिवार भी बर्बाद होता है।
मौके पर कमेटी के अध्यक्ष चंदन मछुवा, सचिव सागर मछुवा, संरक्षक मछुवा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष दुखु मछुवा, समाजसेवी राजू मछुवा, ग्राम मुंडा मंगल सिंह मुंडा, मंच चरण दास, दिलखुश पूर्ती, राजन महाली, गणेश मछुवा, कर्मा मछुवा, जगरनाथ मछुवा, पोरेश मछुवा, राकेश सोय, विनीत बोदरा एवं कमिटी के सभी सम्मानित सदस्य गण मौजूद थे।