होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

खरसावां के बासंती मंदिर में धूमधाम से मनाया परशुराम शक्ति सेना कमेटी का तीसरा‌ स्थापना दिवस

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां के बासंती मंदिर प्रांगण में सरायकेला खरसावां परशुराम शक्ति सेना कमेटी की ओर से काफी धुमधाम‌ से तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया। भगवान परशुराम जी की चित्र पर विधि-विधान पूर्वक पूजा करके फूल माला देकर प्रसाद वितरण किया।

मौके पर श्री परशुराम शक्ति सेना के केंद्र उपाध्याय सुशील षड़ंगी ने कहा कि वर्तमान समय में ब्राह्मण समाज की एकता अति आवश्यक है। आज ब्राह्मण समाज राजनीतिक दलों के निशाने पर है। आज राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठन से जुड़ी हुई लोग अपना उल्लू सीधा करने के लिए अपना राजनीतिक हित साधने के लिए ब्राह्मण समाज को अनाप-शनाप बोल रहे हैं व अपमानित कर रहे हैं। आखरी कब तक हम अपमान का घूंट पीकर जीते रहेंगे। अब समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज अपने अपमान का बदला लेने के लिए सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहना होगा।

आपको बता दें कि ब्राह्मण समाज सनातन धर्म में सबसे ऊंची जाति की श्रेणी में आता है। परंतु ब्राह्मण की हालत वर्तमान समय में काफी दयनीय है। ब्राह्मण गरीबी रेखा से नीचे रहकर जीवन यापन करने में विवश हैं। सरकार के द्वारा भी ब्राम्हणों की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति को सुधारने सवारने का कोई पहल नहीं उठाया जा रहा है। वहीं केंद्रीय मंत्री अजय कुमार षड़ंगी ने कहा कि अब समय आ गया हम सब को एकजुट होकर परशुराम शक्ति सेना को मजबूत कर गांव गांव में बैठक करके पंचायत कमेटी का गठन करेंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से श्री परशुराम सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुशील षड़ंगी, केंद्रीय मंत्री अजय कुमार षड़ंगी, विप्लव कुमार पाणी, गौरांगो सतपति, रंजन षड़ंगी, अंकित मिश्रा, प्रवीण षड़ंगी, किशोर मिश्रा, ससनी त्रिपाठी, रामनारायण षड़ंगी, सुजीत हाजरा, रघुनाथ पति, सरोज मिश्रा आदि ब्राह्मण समाज गणमान्य उपस्थित थे।

 

---Advertisement---