सोशल संवाद/जमशेदपुर: पथ निर्माण विभाग, (REO) निधि द्वारा परसुडीह जानेगोड़ा से छोलागोड़ा, लटकुगोड़ा होते हुए नरवा मेन रोड तक पुल-पुलिया सह 2.4 किलोमीटर की पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
कुल 1 करोड़ 79 लाख 451 की राशि राशी की लागत से होने वाले निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्य का भूमि पूजन मंगलवार को विधिवत रूप से जानेगोड़ा चौक पर सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, स्थानीय जिला परिषद सदस्य कुसुम पूर्ती एवं परसुडीह मंडल अध्यक्ष त्रिदिब चट्टराज के द्वारा किया गया
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से मनोज विश्वकर्मा, जसमीन गुड़िया, राजेश अग्रवाल, शुक्ला हलदर, रामप्रसाद जायसवाल, सुमित शर्मा, सीमा मुंडा, धीरज सिन्हा, अखिलेश श्रीवास्तव, गोवर्धन बेहरा, आनंद उपाध्याय, नयन पोद्दार, उपेंद्र राव सह अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।