जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय बर्मामाइन्स में गुरुवार को लायंस क्लब की ओर से त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल, आदित्यपुर के द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में स्कूल के सभी कक्षाओं में जाकर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस शिविर में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं की मुफ्त में नेत्र जांच कराई गई। जोन चेयर पर्सन डॉ मंजू रानी सिंह ने कहा कि लायंस क्लब ने छात्र-छात्राओं के हित के लिए वेंडिंग मशीन लगाने की भी घोषणा विद्यालय में की है। वहीं शिक्षक कुमुद ठाकुर ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुत कार्यक्रम बहुत ही अच्छा हुआ, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं की मुफ्त में नेत्र जांच हुई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रिंसिपल रंजीत गांधी, कुमुद ठाकुर वेरोनिका, करनदीप सिंह, सुचिता रूंगटा, ज्वाइट इजर, आभा रुंगटा उपस्थित थे।