होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

असम से पहुंचे 136 अतिथियों का टाटानगर स्टेशन से सिगदी तक भव्य स्वागत, आज सरहुल महोत्सव आयोजन समिति के 42वां दिशुवा हादी बोंगा-2023 का आयोजन

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

सोशल संवाद/जमशेदपुर: पोटका प्रखंड अंतर्गत हरिणा स्थित दिशुम जायराथान मे राष्ट्रीय भूमिज सरहुल महोत्सव आयोजन समिति की ओर से 42वां दिशुवा हादी बोंगा-2023 (राष्ट्रीय सरहुल महोत्सव) का आयोजन 24 मार्च शुक्रवार को धूमधाम के साथ किया जायेगा। इस आयोजन को लेकर कमेटी की ओर से भव्य तैयारी किया गया है।

सरहुल पर्व में शामिल होने हेतु असम राज्य से 136 प्रतिनिधि गुरुवार शाम को टाटानगर स्टेशन पहुंचे। यहां आदिवासी भूमिज समाज के सिधेश्वर सरदार आदि के द्वारा इनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के उपरांत इन सभी अतिथियों को तीन बसों के माध्यम से पोटका के बड़ा सिगदी लाया गया। यहां भी भूमिज समाज के सैकड़ों लोगों के द्वारा अतिथियों का पारंपरिक तरीके से नाच गान के साथ स्वागत किया गया।

मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सिधेश्वर सरदार ने बताया कि ये सभी अतिथि पांच दिनों तक पोटका में रहेंगे। 24 मार्च को हरिणा सरहुल कार्यक्रम में भाग लेंगे। अतिथियों को 25 मार्च को आकर्षणी एवं हाथीखेदा मंदिर का दर्शन एवं पूजा, 26 मार्च को उड़ीसा के पाटना पहाड़ दर्शन, कापड़गादी रंकिणी मंदिर का दर्शन व पूजा तथा बड़ासिगदी गांव परिभ्रमण कराया जाएगा। इसका उधेश्य स्थानीय भूमिज समाज के सामाजिक व दार्शनिक स्थलों की जानकारी से अवगत कराना होगा।

असम से आये अतिथियों में मुख्य रूप से रूबल भूमिज, संजीव भूमिज, सागर भूमिज, जितेन भूमिज, रिंकी भूमिज, रिमिक भूमिज, बेलवती भूमिज, अनिता भूमिज आदि शामिल हैं। वहीं इस अवसर पर जयपाल सिंह, शत्रुघ्न सरदार, जयंती सरदार, सपन सरदार, सुनाराम सरदार, सुनीता सरदार, बुधेश्वर सरदार आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Related Post