जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बांधडीह पंचायत के हरदोला और चापड़ा गांव को जोड़ने वाले खरकई नदी पर बनने वाले बहुप्रतीक्षित पुल का शिलान्यास रविवार को विधायक दशरथ गागराई द्वारा विधिवत नारियल फोड़कर और शिलापट्ट का अनावरण कर किया गया।
लगभग ₹12 करोड़ 52 लाख की लागत से बनने वाली यह महत्वपूर्ण पुलिया क्षेत्र के लिए विकास का नया मार्ग खोलेगी। लंबे समय से ग्रामीणों की यह प्रमुख मांग थी, जो अब जाकर पूरी होने जा रही है।

🗣️ विधायक दशरथ गागराई का बयान
विधायक ने शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “क्षेत्र की जनता से किए गए एक-एक वादे को पूरा करना हमारी प्राथमिकता है। यह पुल दो दशक पुरानी मांग का समाधान है। इसके निर्माण से गम्हरिया और राजनगर के दर्जनों गांवों के लिए आवागमन सुगम होगा, स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और रोजगार व विकास के नए अवसर बनेंगे।”
उन्होंने ग्रामीणों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, जागरूक रहने और निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सामुदायिक निगरानी बनाए रखने की अपील की। विधायक ने ग्रामीणों के साथ संवाद कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया।
🌉 पुल निर्माण से क्षेत्र को होंगे प्रमुख लाभ
- बरसात के मौसम में नदी पार करने की परेशानी समाप्त
- दर्जनों गांवों के निवासियों को अब 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी
- टेंटोपोसी होकर घूमने की मजबूरी खत्म
- शिक्षा, स्वास्थ्य व व्यापारिक गतिविधियों में तेजी आएगी
- कृषि और स्थानीय उत्पादों की ढुलाई में सुविधा बढ़ेगी
बताया गया कि पुल निर्माण कार्य अगले दो वर्षों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
🙏 एप्रोच रोड के लिए जमीन देने वाले रैयत सम्मानित
कार्यक्रम में पुल के एप्रोच रोड हेतु जमीन देने वाले रैयतों को विधायक दशरथ गागराई द्वारा फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित ग्रामीण इस प्रकार हैं— मंगला चरण प्रधान, विनोद चंद्र प्रधान, तुषार प्रधान, सुबोध प्रधान, सनत प्रधान, विशाल प्रधान, युधिष्ठिर प्रधान, अमित प्रधान, मनबोध प्रधान, भरत प्रधान, प्रमोद प्रधान, धीरेंन प्रधान, अरुण प्रधान, लाल बिहारी प्रधान, बादल प्रधान, प्रभाकर प्रधान, महाबीर प्रधान, शरद प्रधान, चक्रो प्रधान, भीम प्रधान, उपेंद्र प्रधान, शचिंद्र प्रधान, तपन प्रधान, परमेश्वर प्रधान, काशीनाथ प्रधान, लालजी प्रधान, ऋतुध्वज प्रधान, पंकज प्रधान।
👥 प्रमुख लोग उपस्थित
समारोह में प्रमुख रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, सांसद प्रतिनिधि छोटराय किस्कू, सुरज महतो, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मांगीलाल महतो, पंकज प्रधान, सुधीर महतो, प्रकाश महतो, रानी हेंब्रम, संजय प्रधान सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।















