खरसावां / Umakant Kar : खरसावां प्रखंड अंतर्गत सिमला में श्रमिक महिला संगठन के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया. इस दौरान श्रमिक महिला संगठन की महिलाओं ने पेड़ लगाकर पर्यावरण संतुलन का संदेश दिया. दूसरी और जागरूकता रैली निकाल कर पर्यावरण को संतुलित रखने हेतु पेड़ लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया. श्रमिक महिला संगठन के अध्यक्ष आलोचना दीदी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखना जरूरी है. अगर एक पेड़ काटने पर पांच पेड़ लगाना है. पेड़ पौधे के बिना सांस लेना कठिन है.

संगठन के सदस्य शांति बदिया ने कहा कि श्री झारखंड सीमेंट से उड़ रही डस्ट से पर्यावरण दूषित हो रहा है. जिसके कारण पानी साग सब्जी में धूल जम रहे हैं. हवा दूषित हो रहा है। प्रदूषण से कई बीमारी फैल रहा है. मौके पर लोकहित संस्था के सचिव अंगूर महतो ने कहा कि एक पेड़ सौ जीवन के बराबर होता है. इस लिए सभी को पेड़ लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है. ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल, जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं. घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी, भू क्षरण, धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं.
वहीं, उन्होने कहा कि आज ग्लोबल वार्मिंग बहुत ज्यादा है. जिसे कई तरह की समस्या उत्पन्न हो रही है जैसे जल संकट वायु प्रदूषण. इसलिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी हो गया है. पेड़ प्रकृति को संतुलित करती है. आइए हम सब मिलकर पेड़ लगाने का प्रण और भविष्य को बेहतर पर्यावरण देने का संकल्प ले. इस दौरान मुख्य रूप से लोकहित संस्था के सचिव अंगूर महतो, कुंती बहन, आलोचना दीदी, शांति बंदिया, अंजू मुर्मू, धनेश्वरी अमला, लक्ष्मी गुदूवां, अर्जुन साहू सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे.















