सोशल संवाद/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): बढ़ती धूप चिलचिलाती गर्मी को देखते हुए खरसावां प्रखंड क्षेत्र के विटापुर पंचायत अंतर्गत सिल्पिंगदा गांव के टोला डेमकाडा में ग्रामीणों ने पानी की आस को लेकर चापानल का मराम्मती करवाने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं कार्यालयों का चक्कर लगाकर परेशान हो गए।
विभाग की लापरवाही व सुस्त रवैया के कारण ग्रामीणों को चापाकल मरामती से वंचित रहना पड़ा वही पेयजल की असुविधा एवं ग्रामीणों की पेयजल की परेशानी को देखते हुए सुरेश बोदरा एवं सुधीर मुंडा के सूचनार्थ में समाजसेवी सह खरसावां विधानसभा के जुझारू युवा नेता विनोद बिहारी कुजुर तत्काल संज्ञान में लेते हुए अपने निजी खर्च से चप्पल की मरम्मत करवाई।
वही श्री हुजूर ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना शारीरिक सामाजिक कार्य संभव नहीं है। इस दौरान पुती गोप,देवीलाल बोदरा पालो गोप सोमवारी बोदरा विशु गोप टूरी गोप जानो बोदरा बसेन मुंडा नामसी मुंडाइन अमित हाईबुरू आदि उपस्थित थे।