खरसावां / Uamakant Kar : खरसावां प्रखंड के क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के टोला गोलमायसाई में बुधवार को एक दुःखद घटना हुई है. यहां मिट्टी की दीवार से दबकर एक तीन साल के मासूम बच्ची की मौत हो गई है। जबकि घटना में बालक के माता घायल हो गए हैं.
मृतक खरसावां के कृष्णापुर टोला गोलमायसाई निवासी आनंद नापित की बेटी श्रद्धा नापित था. मृतक की मां पूजा नापित ने बताया कि बुधवार की रात को उसकी बेटी श्रद्धा नापित खाना खाने के बाद सोए थे. तभी रात के लगभग 1 बजे घर की मिट्टी की दीवार गिर गई और श्रद्धा नापित दब गई. शोर होने के बाद आसपास के रिश्तेदार के साथ मुहल्ले के लोग पहुंचे और मलबा हटाकर काफी मशक्कत से बाहर निकाला, लेकिन तब तक श्रद्धा नापित ने दम तोड़ दिया था.
घटना के दौरान पिता नही था।वे अपने बहन के घर गया था। इस घटना से बच्ची की मां बाल बाल बच गई। बताया जाता है कि लगातार हो रही बारिश से घर मिटी के घर का दिवार काफी कमजोर हो गया था. सूचना मिलते ही आमदा ओपी प्रभारी रमन कुमार विश्वकर्मा एवं एसआई काशीकांत गोराई पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं घटना की सुचना पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप ने परिजनों से मुलाकात कर घटना की जायजा लिया.
विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप उर्फ नायडू गोप ने काफी दुखद घटना बताया. वहीं अपने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. इस दौरान पूर्व मुखिया दशरथ सोय,चिंतामणि महतो,पंचायत सदस्य रामलाल महतो,आदि पहुचे.